Our Categories
About the Author
Center For Education And Laity Life (Cell) सरकारी, अर्द्धसरकारी, न ही सहकारी संस्था है और यह न ही किसी राजनैतिक संगठन/संघ की कार्बन कॉपी है। Cell बिल्कुल जमीनी सोच में विश्वास रखने वाले एक समूह विशेष की व्यक्तिगत विचारधारा का मूर्त रूप है। हमारी विचारधारा किसी भी जाति, समाज, पंत, धर्म तथा इससे सम्बद्व संगठनों के विरूद्व नही है। लिहाजा काल और परिस्थितियों के निष्पक्ष विश्लेषण के लिए यह जरूरी है कि Cell के विचार एवं कार्य प्रणाली को धर्म निरपेक्षता या साम्प्रदायिकता अथवा जातिवाद का चश्मा पहनकर न देखा जाये। Cell के सूत्रधार द्वारा 7 अक्टूम्बर 2000,महाराव शेखाजी जयन्ती के उपलक्ष्य पर बागडोर संभालते समय कहा था कि ’’जिनको हम देना चाहते है उन्हें हम ही ढूढें और तलाश करे’’। हमे एक ऐसा वैचारिक तंत्र विकसित करना होगा जो प्रचार के मोह तथा महत्वाकांक्षाओं की उड़ान से मुक्त हो।
Array